*जिला में आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जा रही*

0
0

फरीदाबाद, 25 अगस्त। प्रदेश में चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशन पर जिला फरीदाबाद में प्रशासन द्वारा निरंतर प्रचार सामग्री हटाने की कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज रविवार को आदर्श आचार संहिता के तहत फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर लगी हुई प्रचार सामग्री एवं राजनीतिक गतिविधियों से संबंधित पोस्टर और बैनर हटाये गए।

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले में रेलवे स्टेशन रोड़, बस स्टैंड, रेलवे पुल, सड़क मार्ग, सरकारी बसों, बिजली खंभों, सरकारी भवनों से बैनर, झंडे को हटाने का काम भी शुरू हो गया है। जिसके तहत आज रविवार को एचएसवीपी सेक्टर 8, 15ए, 10, 11, 7, सेक्टर 7 व 8 डिवाइडिंग रोड़, सेक्टर 9 व 10 डिवाइडिंग रोड़, खेड़ी पुल बाई पास से सेक्टर 29 बाई पास, सेक्टर 18, अशोका एन्क्लेव 2, तिलपत रोड़, सेहतपुर रोड़, सेहतपुर से वजीरपुर रोड़, गांव करनेरा, फतेहपुर तग्गा, नगर निगम ओल्ड जोन एवं बल्लभगढ़ जोन सहित अन्य स्थानों पर जो भी पोस्टर और बैनर लगे थे उनको हटवा गया है।

सम्बंधित अधिकारीयों का कहना है कि कई जगह टीम लगाकर होर्डिंग्स को हटवाया जा रहा है। जहां आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत आ रही थी। वहां दोबारा टीम भेज कर होर्डिंग्स को हटवाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी की निर्देशानुसार यदि इसके बावजूद भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here