डीसी एसपी के किया औचक निरीक्षण

0
0

शिमला अगस्त – बालूगंज और चक्कर में बंद रोड़ की बहाली के लिए चल रहे मरम्मत कार्यों का औचक निरीक्षण उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने वीरवार देर शाम को किया।

उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि बालूगंज में हुए लैंड स्लाइड के कारण क्षति ग्रस्त मार्ग का मरम्मत कार्य तीव्र गति से चला हुआ है। आगामी कुछ दिनों में मरम्मत कार्य संपन्न कर लिया जाएगा। उसके बाद यातायात पहले की तरह सुचारू हो जाएगा। इसके अलावा यहां पर लैंड स्लाइड से प्रभावित हुए रैन शेल्टर का निरीक्षण भी किया है। लोक निर्माण विभाग को टीम बेहतरीन कार्य तीव्रता से कर रही है। टीम को कार्य से सबंधित दिशा निर्देश दिए गए है।

इसके अलावा चक्कर में हुए भूसंखलन से बाधित मार्ग को खोलने का कार्य तीव्र गति से चला है । यहां पर भूसंखनल की चपेट में आए एक घर में रहने वाले लोगों को शिफ्ट करवा दिया गया है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने यहां पर जिन लोगों को शिफ्ट कराया गया है उनसे बातचीत की है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की सहायता के लिए प्रशासन के समक्ष बात रखने की अपील की है।

इस अवसर पर उप मंडलाधिकारी (शहरी) भानु गुप्ता सहित लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here