जिले के रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग व पुलिस अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन तैयारः डीसी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। मीटिंग में डीसीपी मुख्यालय शशांक कुमार सावन के अलावा एसीपी भी मौजूद रहे। बैठक में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने और शांतिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समयबद्ध रणनीति तैयार की है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी सामंजस्य और तालमेल के साथ काम करें, जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। डीसी ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियां जिले में पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया गया है जो जिला प्रशासन के कार्य को निष्पक्षता और पारदर्शी तरीके से पूरा करने में अहम होगा। यह किसी भी स्थिति में तुरंत एक्शन लेने में सहायक सिद्ध होगा। डीसी ने कहा कि सभी आरओ व संबंधित पुलिस अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथों का दौरा अवश्य करें व ग्राउंड रियलिटी चेक करें। उन्होंने कहा कि डिटेल स्टीड के साथ रूट चार्ट तैयार किया जाए। मीटिंग में डीसीपी शशांक एडीसी सलोनी शर्मा, कुमार सावन, एएसपी शुभम, एसडीएम एवं आरओ झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम एवं आरओ बादली सतीश यादव, एसडीएम एवं आरओ बेरी रविंद्र मलिक, एसडीएम एवं आरओ बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, इलेक्शन नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।