नामांकन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां पूरी–5 सितंबर से 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे नामांकन–सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा नामांकन कक्ष :- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती

0
0

कैथल, 4 सितंबर ( ) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी 5 सितंबर से 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। कैथल, कलायत, पूंडरी तथा गुहला विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन फार्म संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के स्तर पर भरे जाएंगे।

डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि कैथल, कलायत और गुहला-चीका के रिटर्निंग अधिकारी संबंधित एसडीएम होंगे, जबकि पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के लिए आरटीए को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के नामांकन एडीसी कार्यालय में लिए जाएंगे, जबकि कैथल, कलायत तथा गुहला में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र लिए जाएंगे। प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन कक्ष से 100 मीटर के दायरे में तीन लाने की अनुमति होगी। नामांकन के वक्त नामांकन करने वाले व्यक्ति के साथ केवल चार व्यक्ति नामांकन कक्ष में आने की अनुमति होगी।

उन्होंने बताया की नामांकन जिस बिल्डिंग में होगा वह पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी। इसके अलावा चुनाव आयोग की सुविधा एप व वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन भी नामांकन पत्र भरा जा सकता है। ऑनलाइन नामांकन पत्र की हार्ड कॉपी संबंधित आरओ कार्यालय में जमा करवानी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव नामांकन की प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी तथा 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। इसी प्रकार 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे और 5 अक्टूबर को मतदान एवं 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। चुनाव आयोग के हिदायतानुसार कार्य किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here