उपमण्डल विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

0
1

-विद्यार्थियों को कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों की दी गई जानकारी:-

तोशाम,05 सितम्बर। अतिरिक्त सिविल जज कम सब डिविज़नल जुडिशियल मजिस्ट्रेट कम उपमण्डल विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन सुनील कुमार के कुशल मार्गदर्शन में आज वीरवार को स्थानीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अधिवक्ता रजनीश कुमार और पीएलवी विरेन्दर कुमार ने उपमण्डल विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अधिवक्ता ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षक की हमेशा अग्रणी भूमिका रही है। उप मंडल विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। जहां शिक्षक समाज की हमेशा आंख का काम करता है। शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान करने का काम करता है। शिक्षक दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कानून का पाठ पढ़ाया गया। वहीं कार्यक्रम में उपमण्डल स्तरीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में न्याय को सुगम और सरल बनाने तथा न्यायिक व्यवस्था में जन भागीदारी के सहयोग पर सुझाव सांझे किए गए।

उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

इस अवसर स्कूल प्रिंसीपल,एसडीएलएससी अधिवक्ता सहित स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here