शिक्षक का स्थान माता पिता से भी ऊंचा होता है: सेशन डा.आर. चालिया

0
1

– शिक्षक दिवस पर लीगल लिटरेसी क्लबों के सर्वश्रेष्ठ अध्यापक गणों को किया सम्मानित

भिवानी, 05 सितम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के सहयोग से स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में अध्यापक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अध्यापक दिवस समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.आर. चालिया ने बतौर मुख्य अतिथि और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव पवन कुमार ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। इस दौरान सेशन जज ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया गया। जिले के स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लबों के माध्यम से बच्चों को कानूनी जानकारी प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ अध्यापक गणों को सेशन जज डी.आर. चालिया ने सम्मानित भी किया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.आर. चालिया ने कहा कि आज टीचर्स डे हमें यह याद दिलाता है कि हमारे जीवन में शिक्षकों का क्या महत्व है। शिक्षक न केवल हमें पढ़ाते हैं, बल्कि हमें जीवन के सही मार्ग पर चलना भी सिखाते हैं। सही और गलत का भेद सिखाते हैं। एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। एक अच्छा शिक्षक अपने छात्रों में न केवल ज्ञान का बीज बोता है, बल्कि उन्हें जीवन के हर पहलू में सफल बनने के लिए तैयार करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक का स्थान माता पिता से भी ऊंचा होता है। माता-पिता बच्चे को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्वल भविष्य की नींव तैयार करता है। इसलिए हम चाहे कितने भी बड़े क्यों न होने जाए हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए। सेशन जज चालिया ने अपने अध्यापक गणों को याद करते हुए कहा कि हमें जीवन के हर मुश्किल और अच्छे मोड़ पर टीचर्स की सिखाई बातें याद आती रहेंगी। एक कुम्हार जैसे मिट्टी के बर्तन को दिशा देता है, वैसे ही टीचर्स हमारे जीवन को संवारते हैं। टीचर्स ही हमारी प्रेरणा के स्त्रोत हैं जो हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेशन जज डी.आर चालिया ने शिक्षक दिवस के सफल आयोजन पर राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी की प्रधानाचार्य सविता घनघस की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। मंच संचालन अध्यापक राकेश रोहिल्ला और अनिल कुमार अरोड़ा ने किया। बच्चों द्वारा शिक्षा व अध्यापक पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर, खंड शिक्षा शिवकुमार तंवर सहित जिले के लीगल लिटरेसी इंचार्ज व ब्लाक कोऑर्डिनेटर सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here