विश्व समभाव दिवस के शुभ अवसर पर

0
36

दसवें अंतर्राष्ट्रीय मानवता ई-आलम्पियाड की परीक्षा के

परिणाम घोषित किए गए

फ़रीदाबाद(अनुराग शर्मा) सबकी जानकारी हेतु विश्व समभाव दिवस के शुभ अवसर पर, दिनाँक 7 सितम्बर 2024 को समभाव-समदृष्टि की महत्ता को दर्शाते एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी, सतयुग दर्शन ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रेशमा गाँधी जी, सतयुग दर्शन संगीत कला की चेयरपरसन श्रीमती अनुपमा तलवार जी, सतयुग दर्शन के विशाल सभागार में दीप प्रज्ज्वलन कर के की। इस अवसर पर सतयुग दर्शन के विशाल सभागार में दिल्ली एन.सी.आर के जाने माने स्कूलों/कालेजों के प्रधानाचार्य/प्रोफेसरस/अध्यापकगण व अंतर्राष्ट्रीय मानवता-ई-ओलम्पियाड के विजेताओं के अतिरिक्त, गेस्ट आफॅ आनर के रूप में, दिल्ली के डा० अरुण सचर, डी० आर० डी० ओ० के श्री पंकज कुमार, पंचकुला से कर्नल महेन्द्र सिंह, वित्त मंत्रालय से कपिल लाल, वाणिज्य मंत्रालय से श्री कृष्णा सिन्हा, करनाल व फरीदाबाद के डी० ई० ओ०, तिगाँव के एम० एल० ए० श्री राजेश नागर विभिन्न विद्यालयों के डायरेक्टर/चेयरपरसन आदि भी उपस्थित थे।

सबकी जानकारी हेतु इस अंतर्राष्ट्रीय मानवता ओलम्पियाड के अंतर्गत, स्कूली स्तर पर पाँचवी से आठवीं तक के लेवल में अम्बाला सिटी के दुआ नेशनल माडल स्कूल की काशवी दुआ व नौंवी से बारवहीं तक के लेवल में उत्तर प्रदेश, एस० वी० एम० इंटर कालेज के शावाज मिर्जा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। व्यक्तिगत स्तर पर हुई परीक्षा में करनाल की आरती शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कालेज स्तर पर असम के सुजान साहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन सब विजेताओं को टी०वी, स्मार्टफोन इत्यादि प्रदान किए गए है। इसके अतिरिक्त अन्य हजार विजेताओं को अन्य आकर्षण इनाम इत्यादि प्रदान किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here