स्वीप अभियान के लिए डीसी ने सौंपी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी

0
0

– विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान के तहत अनेक गतिविधियां की जा रही हंै आयोजित: डीसी

भिवानी, 12 सितंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशिक ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने विभागों के तहत कार्यक्रम आयोजित कर पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में जिला में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशिक के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान बनाया गया है, जिसके तहत विभागों को अलग-अलग जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एडीसी हर्षित कुमार को स्वीप का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

श्री कौशिक द्वारा शिक्षा विभाग व शिक्षण संस्थानों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, ड्रामा, साईकिल रैली, दौड़ व नृत्य, गीत, नाटक, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार से रैडक्रॉस सोसायटी रक्तदान शिविर लगाकर व अन्य सामाजिक संस्थाओं को शामिल कर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर मतदान करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। जिला परिषद व ईओ एमसी वीडियो क्लीप के माध्यम व डोर टू डोर गार्बेज कॉलेक्शन वाहन पर ऑडियो कैसेट चलाकर लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करेंगे।

इसी प्रकार से न्यूज पेपर कंटिग आदि, हरियाणा रोड़वेज बस स्टैंड, बस स्टॉप और बसों पर होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर लगाना, डीडीपीओ व बीडीपीओ एवं शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा वॉल पेंटिग से, नेहरू युवा केंद्र युवाओं की टीम बनाकर नाटक-नुक्कड़ आदि कार्यक्रमों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगी। महिला बाल विकास विभाग द्वारा रंगोली, मेंहदी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग गैंस सिलेंडर, प्रट्रोल पंप, राशन डिपूओं व गैंस एंजेसियों पर बैनर व पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा गांव व शहर में नागरिकों को गीत व भजनों से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग, सीएससी सेंटर के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

बॉक्स

पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जिला में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को लेकर जिलाभर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाने के लिए स्वीप प्लान बनाया गया है, जिसके तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here