भिवानी, सितंबर। सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य के मार्गदर्शन में शुक्रवार को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय खरक कलां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरक कलां की टीम द्वारा स्वास्थ्य पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर में बच्चों को मुख संबंधित बीमारियों जैसे मुँह के कैंसर और तंबाकू से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों को ब्रुश करने का सही तरीके के बारे में व मुंह की बीमारियों बारे विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई और विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर वितरित किए तथा सभी प्रतिभागियों को ब्रुश व टूथपेस्ट वितरित की। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीति, दंतक सर्जन डॉ. राजेश, अनीता प्रिंसिपल, सुषम लता, सुनीता, कर्म सिंह एमपीएचडब्ल्यू और रानी देवी एएनएम मौजूद थी।