*पौधे लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण करना जरूरी – जिला एवं सत्र न्यायधीश*
पंचकूला, 17 सितंबर- जिला कोर्ट परिसर सेक्टर-1 में आज पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश माननीय श्री वेदप्रकाश सिरोही ने पौधा रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ के मुख्य न्यायधीश के दिशा-निर्देंश पर आज ये पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अभियान को सीजेएम एवं जिला लीगल सर्विस अथोरटी सचिव श्री अजय कुमार घनघस जिलाभर में चलाएंगे। इस अभियान के तहत पांच हजार पौधे रोपित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण करके ही सही मायने में पर्यावरण को बचाया जा सकता है।
जिला एवं सत्र न्यायधीश ने कहा कि आज कोर्ट के न्यायधीशों ने पौधा रोपित करके आमजन को एक संदेश दिया है। ताकि समाज के लोग इस अभियान में जुड़ें और वो अपनी छोटी से बड़ी खुशी को मनाते समय पौधा रोपण जरूर करें।
इस मौके पर जिला कोर्ट के न्यायधीश श्री अजय कुमार घनघस, श्री राजीव गोयल, श्री पीके लाल, श्रीमती तरणजीत कौर, श्री सुशील कुमार, श्रीमती रेखा, श्रीमती अर्पणा भारद्वाज, श्री अनिल कुमार यादव, श्रीमती ज्योति संधू, श्रीमती मनमीत कौर घनघस, श्रीमती अरूणीमा चैहान, श्री उपेन्द्र सिंह, डा. जितेन्द्र कुमार, श्री बलवन्त सिंह, जिला वन अधिकारी श्री विशाल कौशिक मौजूद रहे।