फरीदाबाद पुलिस ने चलाया ऑपरेशन आक्रमण

0
0

ऑपेरशन आक्रमण के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 17 उद्धघोषित/जमानोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त कुल 56 आरोपियों को किया काबू।

आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब (326.5 बोतलें देशी शराब, 49.75 बोतलें अंग्रेजी शराब व 13 लीटर कच्ची शराब), 185 ग्राम गांजा, 4 नशे के इंजेक्शन, 3 देसी कट्टा, एक कारतूस व 01 मोटरसाइकिल तथा 60000/-₹ नगद बरामद किए।

फरीदाबाद : 23 सितंबर 2024

▪️श्री शत्रुजीत कपूर IPS, पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार व श्री ओपी नरवाल IPS, पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद के निर्देशानुसार फरीदाबाद पुलिस के सभी पुलिस उपायुक्तों की देखरेख में आज अपराध शाखाओं, थाना प्रबन्धकों, पुलिस चौकी प्रभारियों सहित फरीदाबाद पुलिस की कुल 158 पुलिस टीमों द्वारा चोरी करने वाले आरोपियों, अवैध शराब रखने/बेचने वालों, अवैध मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों, जुआ खेलने/खिलाने वालों, वांछित अपराधियों सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त व सक्रिय अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन आक्रमण के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

▪️इस विशेष अभियान में फरीदाबाद पुलिस के कुल 614 पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों की कुल 158 पुलिस टीमें गठित की गई, जिनके द्वारा आज 23 सितम्बर को प्रातः करीब 06 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एक ही समय पर एकजुट होकर विभिन्न स्थानों पर इस विशेष अभियान ऑपरेशन आक्रमण के तहत अपराधियों/अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 17 उद्घघोषित अपराधियों/जमनोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त/सक्रिय कुल 56 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है, जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में कुल 34 अभियोग अंकित करके नियमानुसार कार्यवाही की गई।

▪️ इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा 03 देसी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस, जुआ के 08 आरोपियों से 33310/-₹ तथा लाइन चेंज के 421 चालान किए गए हैं। आपराधिक मामलों में पशु क्रूरता में 01, दुष्कर्म का 01, साइबर क्राइम के 02, चोरी के 10, हत्या का 01, लूट के 03 व अन्य आरोपी सहित 20 को गिरफ्तार किया गया है।

▪️फरीदाबाद पुलिस की टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान काबू/गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब *(326.5 बोतल देशी शराब, 49.75 बोतल अंग्रेजी शराब व 13 लीटर कच्ची शराब), 185 ग्राम गांजा, 4 नशे के इंजेक्शन व 01 मोटरसाइकिल व 60000/-₹ भी नगद बरामद किए।

▪️ फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाती है। भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान जारी रहेंगे। फरीदाबाद पुलिस लोगों से अपील करती है कि सदैव कानून की पालना करें और किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधी की जानकारी होने पर उसकी सूचना तुरन्त डायल 112, कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 या फिर नजदीक के थाना पर पुलिस को अवश्य दें। फरीदाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा व सेवा में सदैव [24X7] तत्पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here