बाल महोत्सव के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित

0
1

भिवानी,16 अक्टूबर। जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा स्थानीय बाल भवन में बाल महोत्सव-2024 कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, फन गेम, एकल नृत्य, बेस्ट ड्रामेबाज, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में आज लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में ये प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों के लिए जिला स्तरीय मंच प्रदान करके बच्चों को आगें बढने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इन प्रतियोगिता में जिला स्तर पर विजेता रहे बच्चों को जोनल स्तर पर भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। निर्णायक मंडल में डॉ. कविता शर्मा, डॉ. शालिनी सिंघल, डॉ. अजुं बाला, डॉ. पुनम जोगपाल, डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. ममता चौधरी, लविषा शर्मा, रूपम, सुरेन्द्र शर्मा, विजय कुमार, प्रिंसिपल सुरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता, डॉ. रामचन्द्र प्रवक्ता, अमीना बाई, विजय कुमार, सुदेश कुमार, कुमारी तृप्ति श्योराण सहित स्कूलों से आए अध्यापकगण, विद्यार्थी व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here