फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशानिर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने अवैध हथियार के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र और त्रिलोक गांव बोराका होडल पलवल का रहने वाले हैं। आरोपी सुरेंद्र को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान कैली गांव बल्लबगढ़ एरिया से काबू किया है। जिसकी तलाशी लेने पर देसी कट्टा बरामद किया गया है। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टे को त्रिलोक से 7000/-रु में खरीद कर लाया है। आरोपी त्रिलोक को उसके गांव से काबू कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। त्रिलोक को पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा सुरेन्द्र को जेल भेजा गया।