चोरी के वाहन के पार्ट खरीदने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार, 5000/-रु नगद बरामद

0
0

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अकुंश लगाने के लिए दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने चोरी के वाहन के पार्ट खरीदने वाले कबाडी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि जनवरी माह में अशोका इन्क्लेव पार्ट 1 से मेहेन्द्रा पिकअप चोरी हो गई थी जिस संबंध में थाना सराय ख्वाजा में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिस संबंध में आरोपी मौशीम, मुफीद को जुलाई व शौकीन को अगस्त माह में गिरफ्तार किया गया, जिन्होने पूछताछ में बतलाया कि चोरी शुदा गाडी के पार्ट को नफीश कबाडी को बेच कर गाडी को कटवा दिया, जिसपर अपराध शाखा की टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी नफीश को 11 नवम्बर को सेक्टर-37 फरीदाबाद से चोरी के वाहन के पार्ट खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रुप से नौरंगाबाद हसनपुर पलवल का रहने वाला है। जिसने गांव डल्लावास जिला नहूं में कबाडे का गोदाम बना रखा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने आरोपी मौशीम, मुफीद, शौकीन व अन्य से 80000/-रु में चोरी की गाडी के पार्ट खरीदे थे, जिनको उसने किसी अनजान व्यक्ति को बेच दिए। चोरी का माल बेचने से प्राप्त किए गए पैसो में से आरोपी ने 5000/-रु नगद बरामद कराए है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here