फिल्मी अंदाज से दिया था वारदात को अंजाम
फरीदाबाद- 15 नवम्बर 2024
- बता दे कि 14 नम्बर की शाम करीब 4.45 पर अशोका एनक्लेव की मैन मार्किट में दक्ष ज्वेलर की दुकान पर लूट करने की कोशिश को अंजाम दिया गया था, परंतु ज्वेलर्स के मालिक की सूझबूझ से लूट की वारदात को विफल किया गया था।
सहायक पुलिस आयुक्त, अपराध अमन यादव ने मामले में अधिक जानकारी देते बतलाए कि 14 नवंबर की शाम समय करीब 4.45 PM पर दो अनजान व्यक्तियों ने अशोका मैन मार्किट में एक ज्वेलर्स की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी। इस वारदात के संबंध में पंकज मक्कड वासी कनिष्का रेजिडौंसी अशोका एन्कलेव-।।। सेक्टर-35 फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में अभियोग अंकित किया गया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त, ओमप्रकाश नरवाल, IPS द्वारा तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिस पर पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने 2 आरोपियों को सेक्टर 37 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में पता चला कि दक्ष सेकटर-35 व शशांक सेकटर-34 का रहने वाला है। दक्ष साइबर कैफे व फाइनेंस का काम करता है। दोनों आरोपी दोस्त है। दोनों आरोपी शिकायतकर्ता दुकानदार के जानकार हैं और उन्होंने धान की इच्छा से इस वारदात को अंजाम दिया था। मुख्य आरोपी शिकायतकर्ता का पड़ोसी है। वारदात के समय दोनों आरोपी मौका ज्वेलरी शॉप से भाग गए थे। अपराध शाखा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया की मुख्य आरोपी दक्ष ज्वेलरी शॉप से खरीदारी करता रहता था। अभी कुछ दिन पहले ही उसने अपनी ज्वेलरी इसी दुकान पर बेची थी। उसने देखा कि इस ज्वेलरी शॉप में काफी सोने के आभूषण रखे हैं। जिस पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर ज्वेलरी शॉप को लूटने की योजना बनाई और वारदात को अंजाम देने की कोशिश की परंतु वारदात को अंजाम नहीं दे सके।
अपराध शाखा टीम द्वारा दोनों आरोपी दक्ष और शशांक को गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों आरोपी पुलिस पुलिस रिमांड पर हैं।