जमीन से कब्जा ना छोडऩे वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश
गांव धुराली निवासी नरेन्द्र कुमार ने हाऊस के समक्ष के शिकायत रखी कि गांव में परिवार के ही सदस्यों ने जमीन पर कब्जा किया है। इस कब्जे को पुलिस प्रशासन की सहायता से हटवाया भी जा चुका है लेकिन सम्बन्धित व्यक्ति फिर भी गोबर डालकर जमीन पर कब्जा कर रहे है। इस मामले में कड़ा सज्ञांन लेते हुए मंत्री ने आदेश दिए कि गांव धुराली में कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और शिकायत के आधार पर जमीन से कब्जा भी हटवाया जाए। इस मामले को गंभीरता से लेकर सम्बन्धित अधिकारी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, बिजली विभाग ने चालू की बिजली
मंत्री राजेश नागर ने गांव झिवरहेडी निवासी मंगत राम की शिकायत पर सुनवाई करते हुए एसडीएम थानेसर व अधीक्षक अभियंता यूएचबीवीएन का पक्ष जाना। इस दौरान तथ्य सामने आए कि प्रार्थी मंगत राम की शिकायत पर 14 दिसंबर को दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और प्रार्थी की बिजली सप्लाई भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल यह मामला अदालत में लम्बित है और 7 जनवरी 2025 को सुनवाई की तारीख भी तय हुई है, इसलिए इस मामले में अगली सुनवाई अदालत के फैसले पर ही संभव होगी।
डीडीपीओ को मौके का निरीक्षण कर कार्रवाई करने के दिए आदेश
मंत्री राजेश नागर ने बीड कालवा निवासी लालचंद की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीडीपीओ को आदेश दिए कि गांव में जाकर पंचायत की जमीन पर किए गए कब्जे का निरीक्षण कर और कब्जे को हटवाना सुनिश्चित करे। इस मामलें में जरा सी भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए,क्योंकि इसमें प्रार्थी का व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है यह कब्जा पंचायत की जमीन पर किया गया है।
एसडीएम के नेतृत्व में गठित कमेटी करेगी जांच
पिहोवा भाजपा पार्टी के अध्यक्ष सतीश कुमार ने हाउस के समक्ष खंबे की तारें ना लगाने और खंबे टूटे होने की शिकायत रखी। इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए मंत्री राजेश नागर ने आदेश दिए कि एसडीएम के नेतृत्व में गठित कमेटी इस मामले की जांच करेगी, अगर कोई अधिकारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पंचायती जमीन पर दरवाजा खोलने के मामले में तुरंत कार्रवाई करे डीडीपीओ
ग्राम पंचायत बारना से बतेरी देवी ने हाउस के समक्ष अपनी शिकायत को विस्तार से रखा। इस शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मंत्री ने कहा कि डीडीपीओ तुरंत मौके पर मुआयना करेंगे और पंचायत की जमीन पर दरवाजा खोलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गैर कानूनी तरीके से लगाए हुए दरवाजे को बंद करेेंगे।
नगराधीश 10 दिनों के अंदर शराब के ठेके के मामले में सौंपेंगे रिपोर्ट
लालू कालोनी निवासी की शिकायत पर उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त का पक्ष जानने के बाद राज्य मंत्री ने अधिकारी के पक्ष को सही नहीं समझा और इस मामले में नगराधीश को आदेश दिए कि सिरसला रोड पर लालू कालोनी के पास शराब के ठेके के खुले होने की रिपोर्ट आगामी 10 दिनों के अंदर सौंपना सुनिश्चित करेंगे। अगर मौके पर शराब का ठेका पाया गया तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जमीन से कब्जा ना छोडऩे वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश
Date:



