फरीदाबाद: बता दें कि थाना पल्ला में अजय वासी श्याम कालोनी फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 13 मई की रात को कोई नामालुम व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल चुरा ले गया। जिस संबंध में थाना पल्ला मे चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए चाहत अली(24) वासी जगमाल एन्कलेव रोशन नगर फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाईकिल सहित पल्ला एरिया से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है व नशा पुर्ति के लिए उसने यह मोटरसाईकिल चुराई थी। जिस पर पूर्व में चोरी भी चोरी का मुकदमा दर्ज है।
आरोपी को माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।



