वृद्धाश्रम के बुजुर्गों की दर्द भरी दास्तां,क्या है इनका कसूर और रिश्ते क्यों हो गये इतने मजबूर! जानें

Date:

फ़रीदाबाद: (अनुराग शर्मा/संपादक) बधाई गीत गाओ कि आपके यहां बच्चे का जन्म हुआ है, खुशियां मनाओ कि आपके घर के चिराग ने जन्म लिया है. समय बदला सावन और भादो बीतते चले गये बच्चे अपने पांव पर खड़े हो गये. मां बाप की कमर भी उमर की ढलान के साथ झुक गयी, समय की रेखा अब झुरियां बनकर चेहरे पर नजर आने लगीं. अब बच्चों को अपनी मां -पिता के चेहरे पर लाचारी नजर आ रही है.
अब छांव देने वाला मां का आंचल बच्चों के लिए पैसे देकर खरीदे जाने वाली महज एक साड़ी नजर आ रही है. ममता की कीमत अब दया से चुकाई गयी और दया भी ऐसी कि जिस बच्चे को मां -पिता ने अपने सीने से चिपकाकर बड़ा किया. जब बच्चों के कंधे ऊंचे हुए तो उन्होंने ममता के बोझ को उतारकर वृद्धाश्रम में जाकर रख दिया.

ये कोई फलसफा या कोई कहानी का लब्बोलुआब नहीं बल्कि आज के जमाने की एक कड़वी सच्चाई है. जो यहां रह रहें पिता की आंखों से बयां हो रही हैं. इन आंखों से उन्होंने रिश्तों का वो तमाशा देखा है, जिसे लफ्जों में नहीं बताया जा सकता है. इनके तमाम शिकवे और शिकायतें डबडबाई आंखों से बयां होती हैं.सामाजिक जीवन और एनसीआर क्राइम न्यूज़ की फ़रीदाबाद टीम ने इन पिता- माताओं की आंखों में झांकने और उस दर्द को महसूस कर सबके सामने लाने का एक प्रयास किया है.

भारतीय संस्कृति में माता-पिता को भगवान की तरह पूजा जाता है. फिर भी भारत जैसे देश में वृद्धाश्रम है और यहां उम्र के आखिरी पड़ाव में बुजुर्ग यहां पर रहने के लिए भेज दिए जाते हैं. फ़रीदाबाद के नचौली के गाँव में बना वानप्रस्थ वृद्धा आश्रम भी एक ऐसा ही आश्रम है. यहां ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो कहीं ना कहीं यह बताने के लिए काफी है कि आज भागम-भाग के इस दौर में रिश्तों का प्यार कमजोर होता जा रहा है.

सामाजिक जीवन और एनसीआर क्राइम न्यूज़ की टीम ने फ़रीदाबाद नचौली गाँव में बने वृद्धाश्रम का जायजा लिया. यहां हमने देखा कि वहां पर ज्यादातर ऐसे वृद्धि लोग रह रहे हैं जो पारिवारिक कलह के कारण अपने घर को छोड़कर बाहर रहने को मजबूर हैं. ऐसे तो वृद्ध आश्रम में वैसे बुजुर्गों को रखा जाता है जिनका कोई अपना ना हो या फिर किसी कारणवश उनका केयर करने वाला कोई ना हो. लेकिन फ़रीदाबाद नचौली गाँव वृद्धाश्रम में ज्यादातर वैसी वृद्ध पुरुष हैं जो अपने बेटे और बहू के द्वारा दुत्कार कर घर से निकाल दिए गये हैं.

बेटे और बहू ने घर से निकाला

वृद्ध आश्रम में रह रहें वृद्ध रविंदर

बताते हैं कि उनके बेटे और बहू ने उन्हें घर से निकाल दिया है. बेटी के परिवार वाले उसे रखने के लिए तैयार नहीं है. इसीलिए वह मजबूरी में वृद्धाश्रम में रह रहे हैं. वहीं फ़रीदाबाद नचौली गाँव वृद्धाश्रम के

कानपुर से आये फ़रीदाबाद के रहने वाले रविंदर

ने बताया कि पिछले लगभग 2 वर्षों से वह वृद्ध आश्रम में अपना समय बीता रहे हैं. पत्नी की मौत के बाद बेटे और बहू ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. जिस कारण वह अपना जीवन बचाने के लिए वृद्ध आश्रम में समय व्यतीत कर रहे हैं.

एक बेटा है वो भी नहीं देखता’

वहीं वृद्धा आश्रम में रह रहे अजय कपूर कोलकता से जब सामाजिक जीवन और एनसीआर क्राइम न्यूज़ की टीम ने बात की तो वह अपने आंसू रोक नहीं सके नम आंखों से उन्होंने अपने बेटे को याद करते हुए कहा कि उनका सिर्फ एक ही बेटा है लेकिन वह कभी उनकी सुध नहीं लेता. वह हाई डायबिटीज से ग्रसित हैं कभी-भी उनकी जान जा सकती है. उन्होंने सामाजिक जीवन और एनसीआर क्राइम न्यूज़ के माध्यम से रोते रोते यह कहा कि यदि उसके बेटे को उसका संदेश मिलता है तो एक बार मिलने जरूर आए.

कुछ ऐसे ही कहानी रविंदर

सहित कई ऐसी बुजुर्ग पुरुषों की है जो फ़रीदाबाद नचौली गांव के वृद्ध आश्रम में रह रहे हैं. फ़रीदाबाद के नचौली गाँव में बना यह वानप्रस्थ वृद्धा आश्रम लाचार एवं विवश बुजुर्गों के लिए आश्रय स्थल रहा है. बुजुर्गों ने कहा अगर वानप्रस्थ वृद्धा आश्रम की तरफ से यह व्यवस्था नहीं रहती तो आज उन्हें शायद सड़क पर रहना पड़ता. अपनों से दूर रह रहे सभी वृद्ध पुरुषों ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि जब एक बेटा अपने बुजुर्ग मां-बाप को घर से बाहर निकाल देता है तो उससे बेहतर किसी भी बुजुर्ग के लिए मौत होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...