एक सोने की नथ, एक सोने का हार, दो चॉदी की चुटकी, 2 जोडी चॉदी के पजेब, एक चॉदी की अंगुठी, 2 चॉदी की चुडीया, 1,95,000 रुपये कैस बरामद
फरीदाबाद:- बता दें की जगमाल इनक्लेव फरीदाबाद वासी एक महिला ने पुलिस चौकी नवीन नगर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की वह और उसकी मम्मी 13 जुलाई को किसी काम से उसके ससुराल जनकपुरी दिल्ली गए थे तथा वापिस आकर देखा तो घर का ताला टुटा हुआ था तथा अलमारी से 2,50,000 रुपये, सोने व चॉदी के आभुषण गायब थे। जिस संबंध में थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने शमशाद(29) व आकीब(22) वासी रोशन नगर पल्ला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया की दोनों आरोपी नशा करने के आदी है तथा नशापुर्ति के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से एक सोने की नथ, एक सोने का हार, दो चॉदी की चुटकी, 2 जोडी चॉदी के पजेब, एक चॉदी की अंगुठी, 2 चॉदी की चुडीया, 1,95,000 रुपये कैस बरामद किया गया है।
दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।



