फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की क्राईम NIT की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर 1 देसी पिस्टल,1 देसी कट्टा व 5 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए विकाश (24) वासी घोड़ी पलवल हाल सेक्टर-3 फरीदाबाद को वाल्मिकी मंदिर सेक्टर 3 फरीदाबाद के पास से एक देसी पिस्टल, एक देशी कट्टा व 5 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध थाना सेक्टर-8 में शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की किसी के साथ लडाई हो रखी थी, दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने के लिए वह देशी पिस्टल, देशी कट्टा व कारतूस 35 हजार रूपये में इटावा से लेकर आया था, आरोपी पहले मैट्रो हॉस्पिटल में वार्ड बॉय का काम करता था, अभी बेरोजगार है। जिसको माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।



