डीनापानी क्षेत्र के ग्राम मटेना में मंगलवार को भवन निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हो गई। दीवार ढहने से चार श्रमिक मलबे में दब गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही DCR अल्मोड़ा द्वारा SDRF को बुलाया गया। SDRF पोस्ट सरियापानी से उपनिरीक्षक पंकज डंगवाल के नेतृत्व में टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाया।मलबे में दबे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए SDRF ने संवेदनशीलता और तत्परता के साथ अभियान संचालित किया। टीम ने कृष्ण कुमार मेहता (38), भावना मेहता (32) और गोपाल राम (45) को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया तथा 108 एम्बुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल, अल्मोड़ा भेजा।
दुर्घटना में आनंद राम (40) की मौके पर ही मौत हो गई। SDRF टीम ने उनका शव मलवे से बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया। स्थानीय लोगों ने SDRF की तेज़ और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की, जिसकी बदौलत तीन श्रमिकों की जान बच सकी।



