फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने सेक्टर 24 स्थित एक कम्पनी से कॉपर व गाडी की लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 23/24 नवम्बर की रात को 5/6 व्यक्तियों ने सेक्टर-24 स्थित त्रिकूटा मेटल्स प्लांट में चोकीदार को बंधंक बनाकर करीब 2000 किला तांबा, एक पिक अप गाडी व दो LED टीवी लूट कर ले गये। जिस पर जतिन चोपडा की शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त सन्दीप सुमन (42) व सूरज (39) वासी मुंदेरी, मुंगेर बिहार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सन्दीप सुमन इस लूट का सूत्रधार है जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 23/24 नवम्बर की रात को इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपी सन्दीप सुमन छ: महीने पहले इस कम्पनी में काम करता था, जो अब प्याला में गार्ड की नौकरी कर रहा है। जिसको पैसो की जरूरत थी, इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया। आरोपी पर पूर्व में एक हत्या का मामला बिहार में दर्ज है औऱ वह जेल भी जा चूका है। वहीं आरोपी सूरज, सन्दीप के गांव का ही रहने वाला है। वह काम की तलाश की सन्दीप के पास फरीदाबाद आया था।
दोनों आरोपितों को रेलवे स्टेशन फरीदाबाद से काबू किया है जो बिहार भागने की फिराक में थे आरोपितों से 2110 किलो ग्राम तांबा, दो LED टीवी व एक पिक अप गाडी बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये है। आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।



