परमात्मा के अनंत रूप से गीता ग्रन्थ ही हमें रूबरू करवाती है : पंकज पूजन रामपाल

Date:

फरीदाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने गीता महोत्सव की नगर शोभा यात्रा का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

फरीदाबाद, 01 दिसंबर।

फरीदाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता ऐसा दिव्य ग्रंथ है जो मानव समाज को सौहार्द, संतुलन और श्रेष्ठ आचरण का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि गीता उपनिषदों का सार है और महाभारत के युद्धक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया ज्ञान आज भी मानव जीवन की जटिलताओं का समाधान प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गीता संदेश को वैश्विक पटल पर पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और यह पवित्र उपदेश पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है। गीता में वह शक्ति है जो निराश व्यक्ति में भी पुनः उत्साह, संबल और सकारात्मकता का संचार कर सकती है।

सोमवार को जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने सेक्टर-17 मार्केट से जिला स्तरीय तीन दिवसीय गीता महोत्सव के तहत आयोजित नगर शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं द्वारा तैयार की गई सभी झांकियों का अवलोकन किया और आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।

शोभा यात्रा के लिए श्री गीता मंदिर सेक्टर-15, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर-16, शिक्षा विभाग, श्री गोपाल गौशाला, विश्व हिन्दू परिषद, रेडक्रॉस तथा हनुमान मंदिर जैड पार्क सेक्टर-16 सहित कई संस्थाओं द्वारा आकर्षक एवं विषयगत झांकियाँ तैयार की गई थीं।

नगर शोभा यात्रा सेक्टर-17 मार्केट से आरंभ होकर सेक्टर-16, सेक्टर-15 मार्केट, सेक्टर-15 गीता मंदिर रोड, सेक्टर-12 खेल परिसर रोड होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर, सेक्टर-12 की ओर अग्रसर हुई। मार्ग में अनेक धार्मिक और सामाजिक संगठनों की ओर से स्वागत द्वार स्थापित किए गए थे, जहाँ शोभा यात्रा का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया।

शहर के हजारों निवासियों ने अपने प्रतिष्ठानों और घरों से गीता महोत्सव की मनमोहक झांकियों के दर्शन किए और आयोजन में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। शहरभर में यात्रा के दौरान श्रद्धा, सांस्कृतिक उत्साह और गीता संदेश की दिव्य अनुभूति स्पष्ट दिखाई दी।

इस अवसर पर एचएसवीपी स्टेट ऑफिसर विकास ढांडा, डीआईपीआरओ मूर्ति दलाल सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related