फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस साइबर आपराधियों के लिए सख्त बनी हुई है। टेलिग्राम टास्क के नाम पर ठगी के एक साइबर फ्राड मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए खाता उपलब्ध करवाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-77 वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके व्हॉट्सएप पर एक अंजान नंबर से एक लिंक आया। जिस पर पार्ट-टाइम काम के लिए गूगल मेप्स पर रेटिंग और कमेंट करने के लिए कहा गया। जिस पर क्लिक करते ही वह एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड गया। जिसके बाद उसने टेलीग्राम प्रीपेड टास्क में विभिन्न ट्रांजेक्सन के जरिए कुल 9,34,000 रुपये निवेश किये। जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नहीं मिला। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल कि टीम ने अरूण कुमार वासी गगां सिटी कॉलोनी अलीपुर रोड मथुरा की गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अरूण कुमार ने अपने दोस्त सुमित चाहर (खाताधारक) का खाता लेकर आगे दिया। आरोपी B.Com पास तथा बेरोजगार है। मामले में सुमित चाहर को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। माननीय न्यायलय में पेश कर आरोपी को अधिक पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



