फरीदाबाद- साइबर अपराधियों पर कार्रवाई करते हुये साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने ट्रैडिंग के नाम पर धोखाधडी करने के एक मामले में खाताधारक को जबलपुर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-86 ग्रेटर फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि जब वह ऑनलाइन सर्फिंग कर रहा था, तो उसे Bpoat नाम का ट्रैडिंग के बारे एक विज्ञापन मिला। जैसे ही उसने चैक किया तो उसके पास ट्रैडिंग के लिए लगातार कॉल आने लगे और वह ठगों की बातों में आ गया। ठगों ने उसके पास एक लिंक भेज कर उसका अकांउट खुलवाया गया और निवेश के लिये बोला। जिस पर उसने कुल 2,88,005/-रू का ठगो के बताये खाते में भेज दिये। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो वह पैसे नहीं निकाल पाया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी मनीष(52) वासी जबलपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि मनीष खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे दिया था। आरोपी M.sc पास है। खाते में ठगी के 2,88,005 रुपये आये थे। आरोपी एक प्राईवेट नौकरी करता है। आरोपी कि माननीय न्यायलय से जमानत मंजूर हुई है।



