फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी पर मेडीचेक एन एच 1 के बाउंसरों व स्टाफ द्वारा कातिलाना हमला करने के विरोध में आज हड़ताल रही। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला व महासचिव टीका डागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल रखने का निर्णय लिया गया जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता।
उल्लेखनीय है इस हमले में भूपेश जोशी बुरी तरह से घायल हुए हैं और उन्हें इमरजेंसी में एम्स अस्पताल दिल्ली रेफर किया गया है उनका मुंह (जबड़े) फ्रैक्चर हुआ है।
अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने अपना विरोध दर्ज करते हुए कहा कि वकीलों पर हमला किसी भी स्थिति में सहनीय नहीं है।ऐसा हमला वकील सहन नहीं करेंगे।
हड़ताल में संजीव चौधरी, जे पी आधाना, मनोज अरोड़ा, नरेंद्र सिंह कंग, पुनीत भाटिया, ओ पी परमार, हरीश चेतल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।



