ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- अवैध नशा, अवैध हथियार, शराब, जुआ/सट्टा, संगीन अपराधियों पर पुलिस का प्रहार

Date:

1 दिन में 50 से अधिक ठिकानों पर फरीदाबाद पुलिस की छापेमारी, 62 पेटी शराब (744 बोतल), 4 किलो 474 ग्राम गांजा, 3 देसी कट्टा व 2 कारतूस बरामद

फरीदाबाद: जैसा कि मालूम है, 1 दिसंबर से हरियाणा पुलिस द्वारा ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अवैध नशा, अवैध हथियार, शराब, जुआ/सट्टा, संगीन अपराधियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

इस ऑपरेशन को सफल बनाने में फरीदाबाद पुलिस की अहम भूमिका है। फरीदाबाद पुलिस ने 16 दिसंबर को 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर 62 पेटी शराब (744 बोतल), 4 किलो 474 ग्राम गांजा, 3 देसी कट्टा व 2 कारतूस बरामद किये हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 16/17 दिसंबर की रात को थाना कोतवाली की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशाल व तरुण वासी संजय कॉलोनी को नीलम गोल चक्कर के पास से एक होंडा सिटी गाड़ी सहित काबू किया। कार से 45 पेटी शराब देसी मस्ताना, 2 पेटी अंग्रेजी शराब O.C.BLUE, 2 पेटी अंग्रेजी शराब ICONIQ WHITE, 8 पेटी अंग्रेजी शराब ROYAL STAGE व 3 पेटी अंग्रेजी शराब ROYAL CHALLENGE कुल 60 पेटी शराब (720 बोतल) बरामद हुई। वहीं थाना मुजेसर की टीम ने मोनू वासी संजय कॉलोनी को 52 पव्वा शराब देसी मस्ताना सहित तथा थाना बीपीटीपी की टीम ने गोलू वासी बेगूसराय बिहार हाल किरायेदार गांव बडोली को 52 पव्वा शराब देसी के साथ काबू किया है।

इसी प्रकार अवैध नशा पर कार्रवाई करते हुए 16 दिसंबर को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने रोहित निवासी गांव बाजौत जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को सेक्टर 29 बाईपास रोड से 4 किलो 58 ग्राम गांजा सहित काबू किया है, वह कोसीकलां से गांजा लाकर फरीदाबाद में बेचने के लिए आया था। वहीं क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने मिंटू वासी लखीसराय बिहार हाल किराएदार विष्णु कॉलोनी बल्लभगढ़ को 416 ग्राम गांजा सहित सब्जी मंडी बल्लभगढ़ से काबू किया है।

वहीं अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 58 की टीम ने यश कुमार निवासी मोहना रोड बल्लभगढ़ को एक देसी कट्टा सहित, क्राइम ब्रांच NIT की टीम ने कमल वासी तीन नंबर पहाड़ी थाना डबुआ फरीदाबाद को एयर फोर्स ग्राउंड पार्क एसजीएम नगर से एक देसी कट्टा सहित तथा अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने पवन वासी ए.सी. नगर फरीदाबाद को एक देशी कट्टा व 2 कारतूस सहित मैन मथुरा रोड फरीदाबाद से काबू किया है।

पवन का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है जिस पर मथुरा, उत्तर प्रदेश व फरीदाबाद में गैंगस्टर एक्ट, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम सहित 11 मामले पूर्व में दर्ज हैं।

फरीदाबाद पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट ट्रेकडाउन के अंतर्गत पिछले 17 दिनों में 800 के करीब ठिकानों पर छापेमारी कर 126 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 17 किलो 873 ग्राम गांजा, 18.4 ग्राम स्मैक, 1626 बोतल शराब, 26 देसी कट्टा, 4 पिस्टल, 8 कारतूस तथा जुआ/सट्टा के 14210 रुपए बरामद किये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

मोटूका लघु सचिवालय में टीबी उन्मूलन पर ग्राम सचिवों व सरपंचों को किया गया जागरूक

फरीदाबाद, 17 दिसंबर। उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा के मार्गदर्शन में...

बाल विवाह रोकना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी : डीसी आयुष सिन्हा

- बासेलवा कॉलोनी, गांव बहादुरपुर एवं रायपुर कलां बल्लभगढ़...

एग्री स्टैक के सफल क्रियान्वयन से किसानों को मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ : डीसी

- एग्री स्टैक पोर्टल पर फार्मर आईडी निर्माण को...