सफर-ए-शहादत: चार साहिबजादों की शौर्य और त्याग की अमिट गाथा

Date:

  • वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में साहिबजादों की शहादत को समर्पित लाइट एंड साउंड शो का हुआ भव्य आयोजन
  • युवा पीढ़ी को महान शहीदों के त्याग और शौर्य के बारे में जानने तथा प्रेरणा लेने का मिलता है अवसर

फरीदाबाद, 23 दिसंबर।

आज सोमवार को फरीदाबाद की पावन भूमि पर चार साहिबज़ादों की अद्वितीय वीरता और सर्वोच्च बलिदान पर आधारित लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि सिख गुरुओं की पवित्र गाथा पर यह लाइट एंड साउंड कार्यक्रम ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर बल्लभगढ़ स्थित अटल ऑडिटोरियम में आयोजित कर शहादत और शौर्य को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग व जिला प्रशासन के सौजन्य से वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में साहिबजादों की शहादत को समर्पित लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह व साहिबजादा बाबा फतेह सिंह की अद्वितीय शहादत को एक अनूठे तरीके से श्रद्धांजलि दी गई। इस शो के माध्यम से साहिबजादों की वीर गाथा और उनके सर्वोच्च बलिदान को जीवंत किया गया, जिसे देखकर हर दर्शक भाव-विभोर हो उठा है। दर्शकों ने गुरु साहिब की त्याग, शौर्य और मानवीय मूल्यों के संदेश को जीवंत होते देखकर अत्यधिक श्रद्धा व्यक्त की। दर्शकों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा पीढ़ी को महान शहीदों के त्याग और शौर्य के बारे में जानने तथा उनसे प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर साहिबजादों की शहादत व सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि दी गयी।

सफर-ए-शहादत सिख शहादत की एक दमदार और भावनात्मक यात्रा पेश करता है, जिसकी शुरुआत श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के सर्वोच्च बलिदान से होती है, फिर चमकौर दी गढ़ी की ऐतिहासिक घटनाओं से होते हुए यह साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी की शहादत पर खत्म होती है। यह शो प्रभावशाली कहानी, एलइडी विजुअल्स, साउंड, लाइट इफेक्ट्स, एनिमेशन और वीएफएक्स के ज़रिए इन अहम पलों को जीवंत करता है। यह एक घंटे का लाइट एंड साउंड शो सच्ची ऐतिहासिक कहानी को आधुनिक स्टेज टेक्नोलॉजी के साथ मिलाकर एक सिनेमैटिक अनुभव बनाता है जो दर्शकों, खासकर युवाओं को साहिबजादों के साहस, विश्वास और बलिदान के मूल्यों के बारे में सिखाता और प्रेरित करता है। स्क्रिप्ट को सिख इतिहास के असली सोर्स के अनुसार तैयार किया गया है, जो गरिमा, सम्मान और ऐतिहासिक सटीकता सुनिश्चित करता है।

लाइट एंड साउंड शो में चंडीगढ़ से आए कलाकार पलविंदर कौर, विक्रमजीत सिंह, अक्षयेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह हैप्पी, गुरूविंदर सिंह, हरजोत वीर सिंह, गुरुप्रित बेंद्र, राजविंदर सिंह, अतेंद्र सिंह, रणधीर सिंह सहित अन्य कलाकारों ने डायरेक्टर तलविंदर सिंह भुल्लर के मार्गदर्शन में प्रस्तुति दी।

लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से साहिबजादो के त्याग, शौर्य और बलिदान का दिया संदेश गया। इस शो में आधुनिक तकनीक और लेजर लाइट्स का उपयोग करके साहिबजादे के जीवन, उनकी शिक्षाओं और उनके अद्वितीय बलिदान को बेहद प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य रविंदर सिंह राणा ने बताया कि ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर ‘सफर-ए-शहादत’ कार्यक्रम के माध्यम से चार साहिबज़ादों की अमर शहादत को जन-जन तक पहुँचाने का सार्थक प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति और बलिदान की भावना से प्रेरित करते हैं, बल्कि उन्हें देश के महान व्यक्तित्वों और उनके अतुलनीय त्याग से परिचित कराने का भी सशक्त माध्यम बनते हैं।

कार्यक्रम के अंत में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य रविंदर सिंह राणा ने इस भव्य आयोजन के लिए माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश की सरकार तथा जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान तथा बल्लभगढ़ उपमंडल के एस.डी.एम. मयंक भारद्वाज को सम्मानित किया। इस मौके पर गणमान्य लोग व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

डीसी आयुष सिन्हा के मार्गदर्शन में बाल विवाह के प्रति शपथ अभियान आयोजित

छात्र-छात्राओं ने लिया शपथ: “हम कभी बाल विवाह नहीं...

सेमिनार में स्ट्रोक और पेट की बीमारियों के प्रति किया जागरूक

फरीदाबाद, 23 नवंबर। सेक्टर 12 स्थित एक होटल में...