सीकेडी से जुड़ी एनीमिया का दवाईयां से इलाज संभव: डॉ. जितेंद्र कुमार

Date:

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में किडनी रोगों पर जागरूकता सेमिनार का हुआ आयोजन

फरीदाबाद, 20 जनवरी। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र कुमार ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आयोजित एक सेमिनार में डॉक्टरों को किडनी रोगों से जुड़ी नई चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी दी। इस सेमिनार में 50 से अधिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।
डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि किडनी के मरीजों में एनीमिया (खून की कमी) एक आम समस्या है, जिससे मरीजों को कमजोरी, सांस फूलना और थकान जैसी परेशानियां होती हैं। पहले इसके इलाज के लिए बार-बार ब्लड ट्रांसफ्यूजन और पारंपरिक दवाओं पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब नई आधुनिक दवाइयां उपलब्ध हैं, जिन्हें इंजेक्शन के रूप में दिया जा सकता है। इससे मरीजों की जीवन गुणवत्ता में सुधार हुआ है और इलाज ज्यादा सुरक्षित व प्रभावी बन गया है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हाल ही में एनीमिया एक्सपर्ट प्रोफेसर डॉ. इयान मैकडुगल ने एकॉर्ड अस्पताल का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) से जुड़ी एनीमिया के नवीनतम उपचार विकल्पों, नई दवाओं की भूमिका, अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइंस और भविष्य की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की थी। इस विजिट से अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ को वैश्विक स्तर की चिकित्सा जानकारी सांझा की।
सेमिनार में डॉक्टरों ने किडनी रोगों की समय पर पहचान, बेहतर इलाज और मरीजों की देखभाल पर भी विचार साझा किए। डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि नियमित जांच, संतुलित आहार और सही दवाइयों से किडनी मरीजों को लंबे समय तक स्वस्थ जीवन दिया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी डॉक्टरों ने सेमिनार को उपयोगी बताया और ऐसे आयोजनों को चिकित्सा क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related