सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित
फरीदाबाद : 20 जनवरी। उपायुक्त आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में आज मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा संपर्क फाउंडेशन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संपर्क फाउंडेशन द्वारा जिला फरीदाबाद में सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली के सुधार एवं आधुनिकीकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों की प्रगति से जिला प्रशासन को अवगत कराना तथा भविष्य की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श करना था।
बैठक के दौरान संपर्क फाउंडेशन द्वारा सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए अपनाए जा रहे नवाचारों, डिजिटल शिक्षा प्रणाली, शिक्षकों के क्षमता विकास तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर डीसी आयुष सिन्हा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संपर्क फाउंडेशन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से डिजिटल स्मार्ट एजुकेशन सिस्टम स्थापित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यमों के माध्यम से शिक्षा को अधिक प्रभावी, रोचक और परिणामोन्मुखी बनाया जा सकता है।
डीसी आयुष सिन्हा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य देश और प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को समान रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी आधुनिक तकनीक से युक्त शिक्षा प्रणाली का लाभ मिले। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला फरीदाबाद में इस लक्ष्य को हर हाल में साकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला फरीदाबाद में इस परियोजना के क्रियान्वन की निरंतर समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा गया कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रशासन, शिक्षा विभाग और सामाजिक संगठनों के बीच आपसी तालमेल अत्यंत आवश्यक है। इस दिशा में संपर्क फाउंडेशन की भूमिका सराहनीय है।
संपर्क फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. के. राजेश्वर राव ने अपने संबोधन में कहा कि संपर्क फाउंडेशन फरीदाबाद सहित हरियाणा के प्रत्येक जिले में सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली के सुधार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन अपने अनुभव, विशेषज्ञता और संसाधनों के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को हर संभव सहयोग प्रदान करता रहेगा।
बैठक के अंत में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि जिले के विद्यार्थियों को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।
बैठक में संपर्क फाउंडेशन के स्टेट हेड दुर्गा यादव, जिला शिक्षा अधिकारी अंशु सिंगला, उप जिला शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल, खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़ सतीश चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद धीरज सहित जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित रहे।



