एक फरवरी को होगा एकॉर्ड फरीदाबाद हाफ मैराथन का आयोजन

Date:

फरीदाबाद, 21 जनवरी। लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एकॉर्ड अस्पताल और एफटीसी (फरीदाबाद ट्राइथलॉन क्लब) के संयुक्त तत्वावधान में 1 फरवरी (रविवार) को एकॉर्ड फरीदाबाद हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ सुबह 5 बजे से 9 बजे तक सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल परिसर से शुरू होगी। आयोजन को लेकर बुधवार को सेक्टर-12 सेंट्रल पार्क में आयोजित पत्रकार वार्ता में अस्पताल चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार, आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के चेयरमैन व आयोजन अध्यक्ष डॉ. युवराज कुमार तथा मैराथन के ब्रांड एंबेसडर ‘पुशअप मैन ऑफ इंडिया’ रोहताश चौधरी तथा पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव ने जानकारी दी।
डॉ. युवराज कुमार ने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य समाज को सक्रिय जीवनशैली की ओर प्रेरित करना और लोगों को नियमित व्यायाम के लिए जागरूक करना है। इस वर्ष आयोजन की थीम #ChooseFitnessOverSickness रखी गई है। उन्होंने कहा कि शहर के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर और देशभर से धावक इसमें भाग लेंगे।
अस्पताल चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज की तेज रफ्तार जिंदगी में लोग स्वास्थ्य को पीछे छोड़ रहे हैं, जबकि असली संपत्ति अच्छी सेहत ही है। उन्होंने कहा कि यह मैराथन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि समाज को बीमारी से पहले फिटनेस अपनाने का संदेश देने वाला जन आंदोलन है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और परिवारों को एक साथ जोड़कर स्वस्थ भारत की दिशा में मजबूत कदम साबित होगी।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव ने कहा कि खेल और फिटनेस अनुशासन सिखाते हैं और जीवन को बेहतर बनाते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और मैराथन जैसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें।
मैराथन में 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी रन, 5 किमी फन रन और 3 किमी रन श्रेणियां रखी गई हैं। विजेताओं को 1.5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएंगी।

ब्रांड एंबेसडर रोहताश चौधरी ने कहा कि फिटनेस किसी एक दिन की आदत नहीं बल्कि जीवनशैली होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे रोजाना व्यायाम को अपनाएं और स्वस्थ समाज निर्माण में सहभागी बनें।
डॉ. युवराज ने बताया कि प्रतिभागियों की सुविधा के लिए मेडिकल टीम, एंबुलेंस, रिफ्रेशमेंट जोन और वॉलंटियर व्यवस्था की गई है। पंजीकरण जारी है। इच्छुक प्रतिभागी 8826111846 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस स्वास्थ्य अभियान को सफल बनाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related