सीड ग्रुप और इंविंसिबल ओसियन की रणनीतिक साझेदारी, दुबई और यूएई में एआई-संचालित पहचान, मोबिलिटी और क्लाउड समाधानों को मिलेगी नई गति

Date:

21 Jan, 2026, दुबई/दिल्ली: भारतीय डीपटेक कंपनी इंविंसिबल ओसियन ने यूएई के तकनीकी और डिजिटल सेवाओं के बाजार में अपने विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सीड ग्रुप के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। सीड ग्रुप, शेख सईद बिन अहमद अल मकतूम के प्राइवेट ऑफिस से संबद्ध एक प्रमुख संस्था है। इस सहयोग के तहत इंविंसिबल ओसियन के एआई-पावर्ड डिजिटल आइडेंटिटी वेरिफिकेशन, फ्रॉड डिटेक्शन और सुरक्षित ऑनबोर्डिंग समाधानों को दुबई और पूरे यूएई में वित्तीय, बीमा और एंटरप्राइज क्षेत्रों में पेश किया जाएगा।

यह साझेदारी डिजिटल ट्रस्ट, नियामकीय अनुपालन और परिचालन दक्षता को मजबूत करने के साझा उद्देश्य को दर्शाती है। सीड ग्रुप की क्षेत्रीय विशेषज्ञता, दो दशकों से अधिक का बाजार अनुभव और यूएई के निर्णयकर्ताओं के साथ गहरे संस्थागत संबंध, इंविंसिबल ओसियन को मिडिल ईस्ट में अपनी मौजूदगी तेज़ी से स्थापित करने में मदद करेंगे।

दिल्ली स्थित इंविंसिबल ओसियन एक एआई-संचालित टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो डिजिटल ऑनबोर्डिंग, फ्रॉड डिटेक्शन, वीडियो एनालिटिक्स और क्लाउड-नेटिव एआई प्लेटफॉर्म्स के जरिए एंटरप्राइज-ग्रेड समाधान उपलब्ध कराती है। कंपनी एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर विज़न और मशीन लर्निंग मॉडल्स का उपयोग कर सुरक्षित पहचान सत्यापन, रियल-टाइम रिस्क असेसमेंट और ऑटोमेटेड डिसीजन-मेकिंग को संभव बनाती है।

कंपनी का पोर्टफोलियो ग्लोबल आइडेंटिटी और डॉक्यूमेंट इंटेलिजेंस, फेस मैचिंग और लाइवनेस डिटेक्शन, व्हीकल व मोबिलिटी इंटेलिजेंस और पूरी तरह कस्टमाइज़ेबल व्हाइट-लेबल ऑनबोर्डिंग सिस्टम्स को कवर करता है। सुरक्षित, क्लाउड-फर्स्ट आर्किटेक्चर और वैश्विक डेटा सुरक्षा मानकों के अनुरूप बने ये समाधान टाटा प्रोजेक्ट्स, अडानी, टोयोटा, ऑडी, स्कोडा, वोक्सवैगन, मारुति, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रतिष्ठित ग्राहकों द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं।

इस साझेदारी पर सीड ग्रुप और द प्राइवेट ऑफिस ऑफ शेख सईद बिन अहमद अल मकतूम के सीईओ हिशाम अल गुरग ने कहा,
“डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं के विस्तार के साथ स्केलेबल और इंटेलिजेंट वेरिफिकेशन फ्रेमवर्क की मांग लगातार बढ़ रही है। इंविंसिबल ओसियन का एआई-आधारित दृष्टिकोण क्षेत्रीय नियामकीय अपेक्षाओं के अनुरूप है। यह साझेदारी उन व्यवसायों के लिए व्यावहारिक मूल्य लाएगी जो तेज़ ऑनबोर्डिंग, कम फ्रॉड जोखिम और उच्च परिचालन दक्षता चाहते हैं।”

इंविंसिबल ओसियन के संस्थापक एवं सीईओ अजय सेतिया ने कहा, “यूएई में प्रवेश के लिए सीड ग्रुप के साथ साझेदारी करना हमारे लिए सम्मान की बात है। किसी भी बाजार में सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि स्थानीय नियमों, व्यवसायिक संस्कृति और जरूरतों को समझना भी उतना ही ज़रूरी होता है। यह सहयोग हमें मिडिल ईस्ट के लिए भविष्य-तैयार समाधान बनाने में मदद करेगा।”

वहीं सह-संस्थापक एवं सीओओ सागर सेतिया ने कहा, “दुबई सिर्फ नई तकनीकों को अपनाता ही नहीं, बल्कि उन्हें बड़े पैमाने पर लागू करने में भी अग्रणी है। दुबई से हमारा पहला अंतरराष्ट्रीय विस्तार इंविंसिबल ओसियन के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, और हम पूरे क्षेत्र में एंटरप्राइज ग्राहकों को वास्तविक प्रभाव वाले एआई और ब्लॉकचेन समाधान प्रदान करने को लेकर उत्साहित हैं।”

यह साझेदारी यूएई के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाने और दुबई को सुरक्षित फिनटेक व डिजिटल सेवाओं के वैश्विक केंद्र के रूप में मजबूत करने में सहायक होगी। यह पहल एमईएनए क्षेत्र में रेगुलेटरी टेक्नोलॉजी को अपनाने, डेटा सुरक्षा सुधारने और डिजिटल व्यापार को बढ़ावा देने के व्यापक उद्देश्यों के अनुरूप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

किन्नर समाज की कलश यात्रा से शहर में होगा सुख-समृद्धि का आगमन : राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा कलश यात्रा का हुआ...

39 वाँ सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव —2026

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले का रंगारंग आगाज लोक गायक सौरव...

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव के मंच पर छाई गोहाना की जलेबियों की मिठास

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित...