फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। 20 जनवरी को फरीदाबाद पुलिस की विभिन्न अपराध शाखाओं की टीम ने अवैध नशा बेचने के अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 2.080 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा ऊचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नारायण वासी गाव हट्टा, जिला दमुई म.प्र. हाल तिगांव को 260 ग्राम गांजा सहित तिगांव कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आलिया (काल्पनिक नाम) फरीदाबाद को 1400 ग्राम गांजा सहित ईस्मालपुर चौक से गिरफ्तार किया है व अपराध शाखा AVTS की टीम ने अभिषेक राय वासी गांव मोरीया जिला हाथरस हाल कुरैशीपुर फऱीदाबाद को 420 ग्राम गांजा सहित शनि देव कॉलोनी सेक्टर 58 से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों के विरुद्ध संबंधित थानों में एनडीपीएस की धारा के अंतर्गत मामले दर्ज किये जाकर कार्रवाई की गई है।



