राहुल गांधी के समक्ष जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने अपने पिछले 50 सालों के परिवारिक रिश्तों का दिया ब्योरा

Date:

फरीदाबाद : 21 जनवरी। धर्म नगरी कुरूक्षेत्र में आयोजित हरियाणा व उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज अपने पिता स्व. प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह ही सीधे पार्टी जिलाध्यक्षों व उनके परिजनों से मिलें और उनका हालचाल जाना। राहुल गांधी इस दौरान फरीदाबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक की भोजन की टेबल पर भी पहुंचे जहां श्री कौशिक के भतीजे विनोद कौशिक, बलजीत कौशिक की धर्मपत्नी सुमन कौशिक, बेटा जयंत कौशिक, पुत्रवधु अंकिता कौशिक, बेटी डाक्टर आंचल से मिलकर पारिवारिक कुशलक्षेम पूछा और पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान बलजीत कौशिक ने भी राहुल गांधी के समक्ष अपने परिवार की 50 साल की राजनैतिक और पारिवारिक निष्ठा के बारे में अवगत और उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई एवं पूर्व विधायक आनन्द कौशिक जो पूर्व में श्रीमती इंदिरा गांधी के समय से कांग्रेस में सक्रिय है और उन्होंने स्व. राजीव गांधी, चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साथ पार्टी संगठन में युवा से लेकर पार्टी की जरनल बॉडी में विभिन्न पदों पर कार्य करते रहे है और आज हम उन्हें के बताए मार्ग पर चलते हुए गांधी परिवार के प्रति पूरी निष्ठा रखते हुए कांग्रेस परिवार में सक्रिय रूप से काम कर रहे और आपके संदेश को जिला फरीदाबाद में जन-जन तक पहुंचने का काम कर रहे है। इसके बाद श्री गांधी ने श्री कौशिक के परिजनों के साथ बैठकर भोजन भी किया।

इसके अलावा राहुल गांधी ने आज प्रदेश से आए सभी जिलाध्यक्षों को अलग-अलग मुलाकात की और पार्टी को ग्रास रूट पर मजबूत करने के लिए आम जन की आवाज को उठाने का आह्वान किया। श्री गांधी को अपने बीच पाकर आज कांग्रेस जिलाध्यक्षों में नए जोश व ऊर्जा का संचार हुआ है। संभावना है कि अब प्रशिक्षण के बाद सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पूरे जोश के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रमक भूमिका में दिखाई देगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

किन्नर समाज की कलश यात्रा से शहर में होगा सुख-समृद्धि का आगमन : राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा कलश यात्रा का हुआ...

39 वाँ सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव —2026

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले का रंगारंग आगाज लोक गायक सौरव...

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव के मंच पर छाई गोहाना की जलेबियों की मिठास

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित...