शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे कमाने का लालच देकर की गई ठगी के दो अलग-अलग मामलों में साइबर थाना सैंट्रल की टीम द्वारा चार आरोपी गिरफ्तार

Date:

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने के दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पहले मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौतम परमार निवासी खो़डियार नगर, जिला भावनगर (गुजरात) तथा अजय लक्ष्मणभाई निवासी आशुतोष सोसायटी, भरतनगर, जिला भावनगर (गुजरात) के रूप में हुई है।

इस संबंध में सेक्टर-80, फरीदाबाद निवासी व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी कि फेसबुक के माध्यम से ठगों ने उससे संपर्क किया और उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अपने जाल में फंसा लिया। ठगों ने उसे बताया कि वे INR को USDT में बदलकर निवेश करते हैं। इसके बाद ठगों ने एक लिंक भेजकर उससे लॉग-इन करवाया। उसने पहले 2 लाख रुपये निवेश किए, जिस पर विश्वास दिलाने के लिए ठगों ने 4,950 रुपये लाभ के रूप में उसके खाते में भेजे और अधिक लाभ का लालच देकर उससे 20 लाख रुपये और निवेश करवा लिए। इसके तुरंत बाद ठगों ने शिकायतकर्ता को ब्लॉक कर दिया। इस प्रकार ठगों ने कुल 21,95,050/- रुपये की ठगी को अंजाम दिया।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी गौतम इस मामले में खाताधारक है, जिसने अपना खाता अपने साथी अजय को दिया था। अजय ने उक्त खाता आगे ठगों को उपलब्ध करवाया। आरोपी गौतम के खाते में ठगी की रकम में से 5,70,000/- रुपये आए थे। दोनों आरोपी अपोलो फार्मेसी में कार्यरत हैं। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

वहीं दूसरे मामले में सेक्टर-16, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उससे शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे कमाने का लालच देकर 7,62,110/- रुपये की ठगी की गई है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मनीष निवासी कुंडली, सोनीपत (हरियाणा) तथा त्रिवेन्द्र कुमार निवासी गांव गोपालपुर, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी सेक्टर-22, रोहिणी (दिल्ली) को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी मनीष ने बताया कि त्रिवेन्द्र उसके साथ काम करता है और वह अन्य लोगों के बैंक खाते खुलवाकर उनकी किट व संबंधित सिम कार्ड उसे उपलब्ध करवाता था। इसके बाद मनीष इन खातों को आगे ठगों को देता था। जिन खातों में ठगी की राशि आती थी, उनसे संबंधित सिम कार्ड वह अपने पास रखता था।

दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related