फरीदाबाद: आधुनिक दौर में तकनीक के सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी बढ़ता जा रहा है। साइबर ठग तकनीक का गलत इस्तेमाल कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे ही साइबर ठगी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने ट्रेन का कन्फर्म टिकट दिलवाने के बहाने 28,000/- रुपये की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ईश अल्लाह निवासी संगम विहार, दक्षिण दिल्ली के रूप में हुई है, जिसने कॉल कर शिकायतकर्ता से पैसे खाते में ट्रांसफर करवाये थे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-37, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि वह वैष्णो देवी जाने के लिए ट्रेन टिकट बुक कराने हेतु गूगल पर सर्च कर रहा था। इसी दौरान उसे एक मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ, जिस पर संपर्क करने पर कॉलर ने कन्फर्म टिकट दिलाने का आश्वासन दिया। आरोपी ने टिकट के नाम पर उससे 28,000/- रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद जब शिकायतकर्ता ने टिकट के संबंध में संपर्क किया तो आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। शिकायत के आधार पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ईश अल्लाह गूगल सर्च के माध्यम से संपर्क करने वाले लोगों को कन्फर्म टिकट का झांसा देकर उनसे पैसे ट्रांसफर करवा लिए। आरोपी की दिल्ली में टूर औऱ ट्रैवल्स का काम करता है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया है।



