फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता अनुसार भगवान सिंह वासी गांव मंझावली ने थाना छांयसा में दी अपनी शिकायत में बताया कि 20 जनवरी को वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाईकिल पर तिंगाव से अपने गांव मंझावली की तरफ जा रहा था, जब वह इंडियन आयल पेट्रोल पंप नजदीक घरोडा पहुंचे तो रास्ते में धीरेन्द्र व उसके 10-12 अन्य साथियों ने उनकी मोटरसाईकिल रुकवाकर और उसके साथ मा की। जिस संबंध में थाना छांयसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने घटनाक्रम में कार्रवाई करते हुए सूरज(20), समीर(20) व हेमंत(19) वासी गांव घरोडा फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि तीनों, मुख्य आरोपी धीरेन्द्र के दोस्त है। धीरेन्द्र की शिकायतकर्ता के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही है। जिसके चलते 20 जनवरी के दिन धीरेंद्र ने तीनो आरोपितों सहित अपनेअन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता पर डंडो से हमला किया था। जिनको माननीय न्यायलय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



