फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग मामलें में जुआ खेलने वाले 7 आरोपी अरविंद, नीरज, साहिल खान, कमलेश, जय सिंह, दशरथ व हेमंत कुमार को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 23 जनवरी को थाना खेडीपुल की टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान टीम को गुप्त सुत्रों से 35 फुट रोड व मंगल बाजार भारत तालोनी फरीदाबाद के पास जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना खेडीपुल की टीम की टीम ने अरविंद, नीरज, साहिल खान, कमलेश को व एक अन्य मामले में जय सिंह, दशरथ व हेमंत कुमार को काबू किया है। आरोपियों से मौके पर 3560 रुपये व एक-एक ताश की गड्डी बरामद हुई है। जिस संबंध में थाना खेडीपुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।



