बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 में नए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की स्थापना के लिए कोड जारी करवाने तथा 22 नए पदों के सृजन के लिए फरीदाबाद जिले के सभी शिक्षक संगठनों ने श्री टिपर चंद शर्मा के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक मूलचंद शर्मा का धन्यवाद व्यक्त किया।
शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि विधायक मूलचंद शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में बल्लभगढ़ को नई दिशा दी है। उनके सतत प्रयासों से न केवल नए विद्यालय की स्थापना संभव हो सकी है, बल्कि सुषमा स्वराज महिला महाविद्यालय (सेक्टर-2), शहीद भगत सिंह महाविद्यालय (सेक्टर-23) सहित बल्लभगढ़ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के भवनों का जीर्णोद्धार कर उन्हें भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर शिक्षकों ने बल्लभगढ़ क्षेत्र में ब्रांच पाठशाला के रूप में संचालित तीन राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए भी कोड जारी करवाने की मांग प्रमुखता से रखी। इनमें
राजकीय प्राथमिक पाठशाला, आशियाना (सेक्टर-62),
राजकीय प्राथमिक पाठशाला, आदर्श नगर,
राजकीय प्राथमिक पाठशाला, तिरखा कॉलोनी
शामिल हैं। शिक्षकों ने कहा कि इन विद्यालयों को नियमित कोड मिलने से बच्चों को मूलभूत सुविधाएँ, स्थायित्व तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से—
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (हरियाणा) से
प्रदेश अध्यक्ष रामवीर शर्मा,
प्रदेश कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम भारद्वाज,
जिला अध्यक्ष देवेंद्र गौड़,
महासचिव यशपाल भारद्वाज,
सुभाष गर्ग उपस्थित रहे।
हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (HASLA) से
जिला प्रधान दान सिंह चंदीला,
महासचिव शिव भारद्वाज,
इंद्रजीत पाराशर, सुखविंद्र गौड़, संजय यादव, जुबेर खान मौजूद रहे।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ से
जिला प्रधान विजय मुदगिल,
रंजीत दहिया, उपकार फौगाट, गणपत उपस्थित रहे।
हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ से
जिला अध्यक्ष रघु वत्स,
मनोज शास्त्री, सुंदर भड़ाना, वीरेंद्र कुमार ने सहभागिता की।
इसके अतिरिक्त इस अवसर पर सैकड़ों अध्यापक उपस्थित रहे। सभी शिक्षक संगठनों ने एक स्वर में विधायक मूलचंद शर्मा के शिक्षा हितैषी प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि भविष्य में भी बल्लभगढ़ क्षेत्र की शैक्षणिक आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाती रहेगी।
Date:



