जन गण मन’ की मधुर धुन गूंजते ही देशभक्ति के रंग में रंगा संस्थान*

Date:

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-3 स्थित प्रिंस इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी (पीआईआईटी) में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि कुमाऊं गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बीएस राजपूत ने परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का नेतृत्व किया। राष्ट्रीय गौरव व उल्लास के वातावरण में झंडा फहराते ही संस्थान परिसर में राष्ट्रगान ‘जन गण मन…’ की मधुर धुन गूंजी और चेयरमैन प्रोफसर (डॉ.) भरत सिंह, विशिष्ट अतिथि व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जितेन्द्र बच्चन और संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके शाक्य ने पूरी निष्ठा के साथ तिरंगे को सलामी दी, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।

कान्फ्रेंस हाल में मुख्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया। डॉ. भरत सिंह ने सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प दोहराया। उन्होंने संविधान को ‘राष्ट्र प्रथम’ का दस्तावेज बताते हुए कहा कि यह देश का सर्वोच्च मार्गदर्शक है। संकट के समय देश का सबसे बड़ा संबल है। यह हमारे संकल्पों को आगे बढ़ाने में मददगार होगा।

विशिष्ट अतिथि डॉ. जितेन्द्र बच्चन ने भीमराव आंबेडकर और क्रांतिकारियों के सिरमौर नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत के महान सपूतों की स्मृतियों को नमन करते हुए देश के संविधान को समष्टि के भाव के साथ जोड़ने की प्रेरणा देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इन 76 वर्षों की लंबी यात्रा में देश के संविधान ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं। इसके बावजूद ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्पों के अनुरूप प्रत्येक भारतवासी के गौरव, भारत की एकात्मता और अखंडता के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए देश आगे बढ़ रहा है।

संस्थान की प्रमुख मिथलेश सिंह और जागेश सिंह मैम ने वंदे मातरम गीत प्रस्तुत कर नवउर्जा का संचार किया। लक्ष्मी प्रिया ने स्वरचित कविता सुनाकर देशभक्ति, संविधान, अनुशासन, समर्पण व साहस का संदेश दिया, तो अंकिता ने देश के शहीदों पर आधारित गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया। कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्य, अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा पत्रकार, समाजसेवी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

किन्नर समाज की कलश यात्रा से शहर में होगा सुख-समृद्धि का आगमन : राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा कलश यात्रा का हुआ...

39 वाँ सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव —2026

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले का रंगारंग आगाज लोक गायक सौरव...

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव के मंच पर छाई गोहाना की जलेबियों की मिठास

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित...