जिन महापुरुषों ने हमें आजादी दिलाई उनके दिखाए रास्ते पर चलें : बलजीत कौशिक
फरीदाबाद। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने सेक्टर 9 स्थित कार्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया।
श्री कौशिक ने इस अवसर पर देश की आजादी में भूमिका निभाने वाले महापुरुषों को नमन किया और आए हुए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरदार हरजीत सिंह सेवक ने ध्वज रक्षक की भूमिका निभाई। श्री बलजीत कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि देश की संप्रभुता एकता और अखंडता के लिए काम करना है, संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखनें के लिए काम करना है, आपसी भाईचारा व सद्भाव बनाए रखनें के लिए काम करना है।
उन्होंने कहा जिन महापुरुषों ने हमें आजादी दिलाई उनके दिखाए रास्ते पर चलें। कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए आम आदमी से जुड़े उनके सुख-दुख में भाग ले। उन्होंने बताया कि आज जिस आजादी की सांस हम ले रहे हैं वह कांग्रेस के उन महापुरुषों की देन है जिन्होंने हमें आजादी दिलाई। उन्होंने इस अवसर पर उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन किया जिन्होंने स्वतंत्रता के आंदोलन में अपनी भूमिका निभाई।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल,जिला कांग्रेस के नेता राजेंद्र चपराना पूर्व पार्षद, वेद प्रकाश यादव एसके शर्मा,अनिल शर्मा पूर्व पार्षद, चुन्नू राजपूत ,अनुज शर्मा एडवोकेट, सुरेश बेनीवाल, विनोद कौशिक अध्यक्ष विचार विभाग हरियाणा कांग्रेस,लवकेश कौशिक, मोहसिन खान सुहैल खान, योगेश तंवर, सुनीता फागना, पम्मी मान शारदा भामोत्रा, हेम डागर, चांदना सावंत, देवेंद्र दीक्षित रवि दत्त शर्मा , हबन खान ओमप्रकाश पांचाल, बाबूलाल रवि राजकुमार यादव,राजेंद्र चौहान, बी पी गोयल, प्रताप शर्मा, श्याम नायक यूनुस खान,दीनेश शर्मा आजाद कुरेशी वेदराम शर्मा रेनू चौहान प्रेम यादव राजा सैनी जगदीश पाराशर सी एल भारद्वाज, जय भगवान भारद्वाज नसीमा शेख मुकेश,महेश बैसला, केडी शर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता थे



