राजद को कोरोना वायरस पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक की सूचना क्यों नहीं दी – तेजस्वी यादव

0
26
Front News Today
Front News Today

Front News Today: नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर सवाल उठाये हैं। तेजस्वी यादव ने कहा किह कोविड-19 स्थिति को लेकर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि लेकिन हम लोगों को अब तक इस सर्वदलीय बैठक के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भी हमें कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बात से साबित होता है कि कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई यह सर्वदलीय बैठक सिर्फ दिखावा है।

आपको बता दें, इससे पहले दिल्ली से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस पर सर्वदलीय बैठक को संबोधित किया। जहां पीएम मोदी ने बताया कि अभी अन्य देशों की कई वैक्सीन के नाम हम बाजार में सुन रहे हैं। लेकिन दुनिया की नजर कम कीमत वाली और सबसे सुर​क्षित वैक्सीन पर है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी कहा कि इसलिए पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी टिकी है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने इससे पहले पटना में किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने मांग की कि किसानों को फसल की सही कीमत मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एमएसपी (MSP) का जिक्र कृषि कानूनों में नहीं है। वहीं तेजस्वी यादव ने भरोसा दिया कि वो पूरी तरह से किसान के साथ खड़े हैं और आगे भी रहेंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को वो गांधी मैदान में सुबह 10 बजे से महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने बैठकर धरना करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here