“आरिनी शक्ति फाउंडेशन” द्वारा गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा, योगा, कला प्रतियोगिता, पौधारोपण जैसी गतिविधियां कराई जाती है

0
297
Front News Today
Front News Today

Front News Today: मेरा नाम सोनिका सिंह है यूपी की रहने वाली हूं, मैं छोटा सा एनजीओ, जिसका नाम “आरिनी शक्ति फाउंडेशन” जोकि दिलशाद गार्डन, P पॉकेट के पार्क में स्थित है, जहां पर हम बच्चों को निशुल्क शिक्षा व शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा व खेलकूद, योगा, व्यायाम, डांस, सिंगिंग ताइक्वांडो मैं भी प्रशिक्षित करते हैं, वह समय-समय पर कुछ प्रतियोगिताएं जैसे कला प्रतियोगिता डांस प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, सिंगिंग प्रतियोगिता व सफाई अभियान व पौधारोपण जैसी गतिविधियां भी करते रहते हैं, जिसके माध्यम से इनको व इनके माता-पिता व आसपास के लोगो को भी संदेश पहुंचता है, स्वच्छता हमारे जीवन में क्यों प्रयोग है व समय-समय पर इनकी माता पिता के साथ भी मीटिंग में वार्तालाप कर बच्चों की जीवन के लिए शिक्षा का कितना महत्व है, पर चर्चा कर उनके स्वयं निजी जिंदगी से होने वाली समस्याओं तथा विमेन हेल्पलाइन नंबर 181 व अन्य हेल्पलाइन नंबर सुविधा से अवगत कराते हैं हमारे एनजीओ का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ावा देना तथा उनकी जिंदगी के लक्ष्य को पहचान कर उनके लक्ष्य पाने में मदद कराना हैं। आने वाले समय में हम एनजीओ के माध्यम से वह सभी कार्य करेंगे जो कि समाज के लिए व हम सभी के लिए अच्छा संदेश व आदर्शवाद हो। हमारे साथ कई वॉलिंटियर्स जैसे साहिल, एकिन तथा गुरुजी लोग शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here