ईमानदारी की उत्कृष्ट मिसाल, रुपयों एवं गहनों से भरा बैग उसके मालिक को किया सुपुर्द

Date:

Front News Today: थाना भाटपार रानी क्षेत्र अंतर्गत पीआरवी 4273 पर नियुक्त आरक्षी रविंद्र गौतम एवं होमगार्ड ओम प्रकाश यादव रेलवे स्टेशन भाटपार रानी पर मौजूद थे कि ऑटो स्टैंड भाटपार रानी रेलवे स्टेशन के पास एक सूटकेस लावारिस अवस्था में इन्हें दिखाई दिया, जिसके संबंध में वहां के स्थानीय लोगों से पूॅछ-ताॅछ करने पर उक्त सूटकेस के स्वामी के बारे में पता न चलने के कारण सूटकेस को आरक्षी द्वारा थाने पर लाकर रखा गया एवं मौके पर बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति उक्त सूटकेस को खोजते हुए आता है तो उसे तत्काल थाने पर भेजें। प्रभारी निरीक्षक भाटपार रानी एवं आरक्षी द्वारा थाने पर सूटकेस को खोलकर देखा गया तो उसमें कुछ कपड़े, लगभग एक लाख रुपए व चार लाख रुपए के गहने तथा कुछ कागजात रखे हुए थे। पुलिस द्वारा उक्त सूटकेस को अपने पास सुरक्षित रखा गया, कुछ समय पश्चात एक व्यक्ति थाने पर उपस्थित आया जिनके द्वारा अपना नाम पता विजयनंद चौरसिया पुत्र मोतीलाल चौरसिया निवासी पकड़ी बाबू थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया बताया गया । प्रभारी निरीक्षक भाटपार रानी द्वारा पूर्ण रूप से तस्दीक करने के उपरांत उक्त सूटकेस उसके स्वामी विजयनंद चौरसिया उपरोक्त को सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस उत्कृष्ट कोटि की ईमानदारी की लोगों में पूरे दिन चर्चा रही।जनसमान्य ने भी इसकी भूरि भूरी प्रशंसा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

महिलाओं की पहली पसंद: CLARE – दे सबसे खूबसूरत लुक, बनाए बोल्ड और कॉन्फिडेंट

सूरजकुंड गुज़र मेले पर गृहस्थी और सौंदर्य प्रसाधनों का...

पुलिस चौकी सेक्टर-3 की कार्रवाई: स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर शिकंजा

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था...

APK फाइल भेज क्रैडिट कार्ड से 2,05,003/-रू निकाले, खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी...