(Front News Today) अफ़ग़ानिस्तान से ग्यारह अल्पसंख्यक सिखों और हिंदुओं का एक समूह रविवार को दिल्ली पहुंचा है.
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी क़ाबुल से आया ये पहला ऐसा समूह है. अल्पसंख्यकों पर हमले की कई घटनाओं के बाद भारत ने इन्हें देश में शरण देने का प्रस्ताव दिया था.
अफ़ग़ानिस्तान में अल्पसंख्यक धार्मिक समुदाय के कम ही लोग हैं, लेकिन उन पर हाल में हमलों की कई ख़बरें आई थीं.
मार्च में एक सिख धार्मिक स्थल पर हुए हमले में 25 लोगों की मौत हो गई थी.भारत आने वाले इन 11 लोगों को कम वक़्त का वीज़ा दिया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि भारत के विवादित नागरिकता संशोधन क़ानून के तहत उन्हें यहीं बसने का मौक़ा मिल सकता है.
ये क़ानून पिछले दिसंबर में ही अस्तित्व में आया है. इस क़ानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए और इसे मुसलमान विरोधी बताया गया.
समूह में एक सिख कारोबारी भी शामिल हैं, जिनका हाल में अफ़ग़ानिस्तान में अपहरण कर लिया गया था. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था.