इस बाबत आज विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा पंo मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा जी ने बाजार में दौरा किया,
इस सीवर लाइन के डलने से बाजार और पंजाबी बाड़ा और उससे लगते हुए एरिया में सिवरेज निकासी का समाधान होगा और लोगों को राहत मिलेगी।
इसके उपरांत उन्होंने मोहना रोड पर डाली जा रही सीवर लाइन के कार्य का निरीक्षण किया।
इस मौके पर निगम के कार्यकारी अभियंता हरीश, सीएम विंडो एमिनेंट सदस्य राहुल गोयल,मंडल अध्यक्ष संजय जांगड़ा,प्रधान प्रदीप गुप्ता,सुषमा यादव सहित बाजार के गणमान्य लोग मौजूद रहे।



