सेक्टर 3 में दाना पानी पार्क और नाले के साथ बनाई जाएगी सड़क – मूलचंद शर्मा विधायक सेक्टर 3 के निवासियों को मिलेगा लाभ, जिला योजना स्कीम फंड से बनेगी यह सड़क

Date:

बल्लभगढ़ ।
विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं० मूलचंद शर्मा ने आज सेक्टर 3 में दाना पानी पार्क के बराबर करीब 25 लाख की लागत से RMC से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। यह सड़क सेक्टर 3 सामुदायिक भवन रोड को बायपास गुरुग्राम कैनाल रोड से जोड़ने का काम करेगी।
इसके बाद जल्द ही खाटूशाम मंदिर से लेकर तिगांव रोड तक डबल रोड बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
आज बाबा बालक नाथ मंदिर के पास सड़क के निर्माण कार्य का नारियल स्थानीय निवासियों के हाथ तुड़वाकर कार्य का मुहूर्त किया।
यह सड़क जिला योजना स्कीम फंड
से बनवाई जायेगी।
सड़क के बनने के बाद खाटू श्याम मंदिर वाली रोड पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।
विधायक द्वारा सड़क के शुभारंभ के इस अवसर पर हिमाचल समाज,उत्तराखंड समाज सहित सेक्टर 3 में गणमान्य लोगों के उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और उनका बल्लभगढ़ में लगातार कराए जा रहे आमजन की सुविधाओं के लिए कराए जा रहे कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बल्लभगढ़ में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य लगातार जारी हैं। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ क्षेत्र में सीवर लाइन, पानी की लाइन, सड़कों समेत सभी आवश्यक सुविधाओं का तेजी से निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में रिकॉर्ड स्तर पर विकास कार्य हुए हैं और आगे भी विकास की गति को किसी भी तरह से कम नहीं होने दिया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में क्षेत्र का चौतरफा विकास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, पार्षद योगेश शर्मा,पीएल शर्मा,प्रधान ज्ञानपाल खटाना,ज्ञानेंद्र भारद्वाज, प्रधान वेदप्रकाश, बलिराम शर्मा,पुरूषोतम शर्मा, लक्ष्मण राणा,विजय डोगरा अशोक कुमार,सुषमा यादव,नितेश शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related