मुंबई, सितंबर 2024: संगीत की बेहतरीन त्रिमूर्ती के रूप में अपनी पहचान रखने वाले शंकर-एहसान-लॉय जल्द ही सोभा रियल्टी आईफा रॉक्स (को-प्रेजेंटेड बाय नेक्सा) में अपनी संगीत का जादू बिखेरेंगे। भारतीय सिनेमा में अपने 30 साल के अद्भुत संगीतमय सफर को पूरा करने वाली यह त्रिमूर्ति आईफा के मंच पर अपनी जोशीली, रूह को सुकून पहुँचाने वाली और अविस्मरणीय परफॉर्मेंस से लोगों को मंत्रमुग्ध करने के लिए बरकरार है। सब जानते हैं कि शंकर-एहसान-लॉय ने अपने जादुई संगीत के ज़रिए बॉलीवुड में तमाम यादगार गाने दिए हैं। इस विशेष महोत्सव में संगीत और ग्लैमर के अनोखे संगम के ज़रिए भारतीय संगीत और भारतीय सिनेमा जगत में तीनों संगीतकार की जोड़ी द्वारा दिए गए अभूतपूर्व योगदान को सम्मानित किया जाएगा। ऐसे में आईफा रॉक्स के इस यादगार महोत्सव को किसी भी कीमत पर देखने से ना चूकें।
इस ऐलान के बाद शंकर-एहसान-लॉय ने सामूहिक रूप से अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “भारतीय सिनेमा में अपने 30 साल के सफर के बाद इस तरह से आईफा रॉक्स में परफॉर्म करने का मौका मिलना और अपनी गौरवशाली संगीतमय विरासत को अनोखे अंदाज़ में लोगों के सामने पेश करना हमारे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। इस बेमिसाल जश्न में संगीत और सिनेमा का ऊर्जामय फ्यूज़न लोगों को जोश से भर देगा। यह संगीतमय पेशकश हमारे करियर को परिभाषित करने वाले हमारे जुनून और रचनात्मकता का अनोखा अक्स साबित होगा। आईफा रॉक्स वह अनूठी जगह है, जहाँ भारतीय सिनेमा और संगीत की आत्मा जीवंत हो उठती है। हमारे लिए यह एक ऐसा खास मौका होगा, जहाँ हमारी तीन दशक की तमाम यादों, हमारी सफलता और लोगों द्वारा हमें दिए गए भरपूर प्यार की अनोखी झलक देखने को मिलेगी। आप भी संगीत और ग्लैमर के इस अविस्मरणीय व शानदार जश्न में हमारे साथ जुड़ें और हमारे साथ मिलकर आप भी अविस्मरणीय स्मृतियों का निर्माण करें।”
गौरतलब है कि बहुप्रतीक्षत आईफा महोत्सव 2024 के आयोजन से अबू धाबी के यास आइलैंड का आसमान 27 से 29 सितम्बर के बीच जश्न की रोशनी से जगमगा उठेगा।
इस भव्य महोत्सव का समापन रविवार, 29 सितम्बर को सोभा रियल्टी आईफा रॉक्स के साथ होगा, जिसे नेक्सा द्वारा को-प्रेज़ेंट किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वही गणमान्य अतिथि शामिल हो सकेंगे, जिन्हें निजी तौर पर आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि रॉक्स को सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिषेक बैनर्जी जैसे बेहद प्रतिभाशाली कलाकार होस्ट करने जा रहे हैं।
सोभा आईफा रॉक्स, को-प्रेजेंटेड बाय नेक्सा, सितम्बर 29, 2024
• नेक्सा: आईफा अवॉर्ड्स का प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर और आईफा वीकएंड व रॉक्स का को-प्रेज़ेंटिंग स्पॉन्सर
• सोभा रियल्टी: आईफा वीकएंड और रॉक्स का प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर और आईफा अवॉर्ड्स का को-प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर
नेक्सा के सीनियर एक्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) पार्थो बैनर्जी ने इस मौके पर कहा, “इस सितम्बर में अबू धाबी के यास आइलैंड में नेक्सा आईफा अवॉर्ड्स में अपनी वापसी के ज़रिए हमने 8 साल की अपनी पुरानी साझेदारी को बरकरार रखने के प्रति अपना समर्पण दिखाया है। नेक्सा और आईफा दोनों की ही पहचान नवीनता और नई अनुभूतियों के निर्माण के लिए यथास्थिति को चुनौती देने वाले ब्रांड के रूप में होती रही है। ग्लोबल डिज़ाइन, उम्दा शैली और नवीन टेक्नोलॉजी की मदद से नेक्सा अद्वितीय व अद्भुत अनुभवों के निर्माण के लिए जाना जाता रहा है, जो आईफा द्वारा दीर्घकालिक स्मृतियों के निर्माण और वैश्विक रूप से भारतीय सिनेमा की उत्कृष्टता का जश्न मनाने के उद्देश्य से बिल्कुल मेल खाता है।”
इस भव्य महोत्सव को लेकर अपनी साझेदारी के बारे में बात करते हुए सोभा ग्रुप के को-चेयरमैन रवि मेनन कहते हैं, “आईफा के साथ हमारी यह साझेदारी दो ऐसे आइकॉनिक ब्रांड की साझेदारी है, जो विलासिता, गुणवत्ता और अविस्मरणीय अनुभव मुहैया कराने के लिए जाने जाते हैं। जिस तरह से आईफा ने वैश्विक रूप से भारतीय सिनेमा को पुनर्भाषित करने में अहम भूमिका निभाई है, ठीक उसी तरह से सोभा ग्रुप ने अनोखे डिज़ाइन और विलासितापूर्ण जीवनशैली के लिए प्रेरित करने वाले घरों के निर्माण से नए मानक स्थापित किए हैं। उल्लेखनीय है कि यह दूसरा साल है, जब हमें आईफा का टाइटल स्पॉन्सर बनने का सुनहरा अवसर मिला है। ऐसा कर हमने साझा रूप से अद्वितीय किस्म की गुणवत्ता और वैश्विक रूप से वैभवशाली फिल्म महोत्सव के प्रति फिर से अपनी प्रतिबद्धा दिखाई है। हमारे ब्रांड का मूलमंत्र है ‘द आर्ट ऑफ द डीटेल’, जो सिनेमाई उत्कृष्टता के प्रति आईफा के समर्पण भाव से काफी मेल खाता है। हम सभी इस साल भी अबू धाबी के यास आइलैंड में आयोजित किये जा रहे आईफा महोत्सव 2024 के बेमिसाल होने की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही हमें इस बात का भी पूरा यकीन है कि हम अगले साल असाधारण रूप से 25वें आईफा महोत्सव का जश्न साझा रूप से मना रहे होंगे।
टिकट रॉक्स लाइव: https://www.etihadarena.ae/en/event-booking/iifa-rocks-2024 |https://abu-dhabi.platinumlist.net/event-tickets/94209/iifa-rocks-2024-at-etihad-arena-abu-dhabi
आईफा रॉक्स के ग्रैंड फिनाले में संगीत, ग्लैमर और स्टार पावर का ऐसा अनोखा संगम देखने को मिलेगा जहां इंडस्ट्री की श्रेष्ठ प्रतिभाएँ इस जश्न को और भी हसीन बना देंगी। यह महोत्सव अविस्मरणीय यादों का ऐसा कारवां साबित होगा, जहाँ भारतीय सिनेमा को आकार देने वाली रचनात्मकता, कलात्मकता और नवीनता को शानदार ढंग से सम्मानित किया जाएगा। इस महोत्सव में इंडस्ट्री में पर्दे के पीछे काम करने वाली हस्तियों के उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया जाएगा और तकनीकी उत्कृष्टता में पारंगत लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कुछ इस तरह से अबू धाबी के यास आइलैंड में भव्य अंदाज़ में होने जा रहे आईफा महोत्सव 2024 का समापन होगा।