फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, साइबर थाना NIT की टीम ने इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्रैडिट कार्ड रिडीम करने के नाम पर ठगी करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आशीष वासी हाल पर्वतीय कॉलोनी, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 5 अक्टूबर को उसके पास एक कॉल आया, जिसने उसे क्रैडिट कार्ड प्वाइट रिडीम करने बारे कहा। फिर क्रैडिट कार्ड रिडीम करने के लिए उसे एक लिंक (https://creditcardupdate.online/increase-card-limit-step-2/) के बारे में बताया और जैसे ही उसने उस लिंक को खोलकर कार्ड की डिटेल डाली उसके खाता से 1,65,434/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए यशस्वी भाटिया (22) वासी कॉलोनी, फरीदाबाद हाल सेक्टर-2, फरीदाबाद व कृष्णा (27) वासी भगत सिंह कॉलोनी, राजौरी गार्डन को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कृष्णा ने आरोपी यशस्वी भाटिया से वेब साइट बनाई और उसका लिंक जनरेट किया। जिसके बाद शिकायतकर्ता के पास क्रैडिट कार्ड प्वाइंट रिडीम करने के लिए कॉल किया और प्वाइंट रिडीम करने के लिए एक लिंक भेजा और उसके कार्ड से 3 गोल्ड कॉइन ऑर्डर किये और कृष्णा ने ही कॉइन की डिलिवरी ली थी। अधिक पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



