पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद वासी एक महिला ने साइबर थाना सेंट्रल में दी अपनी शिकायत में बताया कि 10 जुलाई को एक अंजान नंबर से उसके व्हॉट्सएप पर एक लिंक आया, जिसमे वर्क फ्रॉम हॉम के बारे बताया गया था। लिंक पर क्लिक करते ही वह एक टेलीग्राम टास्क ग्रुप में जुड गई। जहां उसने अलग-अलग ट्रांजेक्सन के माध्यम से टेलीग्राम टास्क में कुल 81,200/-रूपये निवेश किये परंतू उसे कोई पैसा वापस नही मिला। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने मनीषा पाठक वासी हल्दवानी उत्तराखण्ड को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला खाताधारक है, जिसने अपना खाता आगे ठगों को दिया था। आरोपी महिला एम.कॉम पास है। खाते में ठगी के 40,000 रुपये आये थे। जिसकी माननीय न्यायलय ने जमानत मंजूर कि है।



